मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देश भगत अस्पताल में हाई पावर लेजर थेरेपी यूनिट का शुभारंभ

देश भगत अस्पताल गोबिंदगढ़ में फिजियोथेरेपी विभाग की हाई पावर लेजर थेरेपी यूनिट का शुभारंभ किया गया। यह अत्याधुनिक तकनीक पुराने दर्द, खेल से जुड़ी चोटों और सर्जरी के बाद की रिकवरी के लिए गैर-आक्रामक उपचार उपलब्ध कराती है, जिससे...
फोटो कैप्शन: देश भगत अस्पताल गोबिंदगढ़ में लेजर थेरेपी यूनिट का उद्घाटन करते चांसलर डॉ. जोरा सिंह, प्रो चांसलर डॉ. तजिंदर कौर और वाइस चांसलर डॉ. हर्ष सदावर्ती। -निस
Advertisement
देश भगत अस्पताल गोबिंदगढ़ में फिजियोथेरेपी विभाग की हाई पावर लेजर थेरेपी यूनिट का शुभारंभ किया गया। यह अत्याधुनिक तकनीक पुराने दर्द, खेल से जुड़ी चोटों और सर्जरी के बाद की रिकवरी के लिए गैर-आक्रामक उपचार उपलब्ध कराती है, जिससे रोगियों को तेजी से राहत और बेहतर गतिशीलता मिलती है।

अस्पताल की त्वचा रोग ओपीडी में भी नई सुविधाएं शुरू की गईं, जिनमें मेगा सर्ज (हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो सर्जरी यूनिट) और डर्मा केमिकल पील्स शामिल हैं। इनके माध्यम से मुँहासे, रंजकता, निशान, तिल, मस्से और त्वचा टैग हटाने के साथ-साथ त्वचा की बनावट व चमक को निखारा जाएगा।

Advertisement

इस अवसर पर देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह ने कहा कि अस्पताल न केवल यूनिवर्सिटी समुदाय बल्कि पूरे क्षेत्र को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार नई तकनीक अपना रहा है। प्रो चांसलर डॉ. तजिंदर कौर, वाइस चांसलर डॉ. हर्ष सदावर्ती, डॉ. सुमितपाल सैनी और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के डॉ. नरकेश अरुमुगम ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ज्योति धामी ने बताया कि नई सुविधाएं मरीज-केंद्रित और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम हैं। अस्पताल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी, कर्मचारियों, छात्रों और स्थानीय समुदाय को विशेष रियायती पैकेज पर यह सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

 

 

 

Advertisement