देश भगत अस्पताल में हाई पावर लेजर थेरेपी यूनिट का शुभारंभ
अस्पताल की त्वचा रोग ओपीडी में भी नई सुविधाएं शुरू की गईं, जिनमें मेगा सर्ज (हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो सर्जरी यूनिट) और डर्मा केमिकल पील्स शामिल हैं। इनके माध्यम से मुँहासे, रंजकता, निशान, तिल, मस्से और त्वचा टैग हटाने के साथ-साथ त्वचा की बनावट व चमक को निखारा जाएगा।
इस अवसर पर देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह ने कहा कि अस्पताल न केवल यूनिवर्सिटी समुदाय बल्कि पूरे क्षेत्र को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार नई तकनीक अपना रहा है। प्रो चांसलर डॉ. तजिंदर कौर, वाइस चांसलर डॉ. हर्ष सदावर्ती, डॉ. सुमितपाल सैनी और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के डॉ. नरकेश अरुमुगम ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ज्योति धामी ने बताया कि नई सुविधाएं मरीज-केंद्रित और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम हैं। अस्पताल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी, कर्मचारियों, छात्रों और स्थानीय समुदाय को विशेष रियायती पैकेज पर यह सेवाएं उपलब्ध कराएगा।