हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने परवाणू और धर्मपुर पुलिस थानों में पुलिस बल की संख्या बढ़ाने को दिए आदेश पर अमल न होने पर सरकार के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने कहा कि सरकार सबसे महत्वपूर्ण राजमार्ग पर आवश्यक संख्या में पुलिस बल की तैनाती के महत्व को नहीं समझ पाई है। कोर्ट ने आशा जताई है कि सरकार अपनी गहरी नींद से जागेगी और कोर्ट के आदेशों की अनुपालना कर दोनों पुलिस थानों में डीजीपी द्वारा इस संबंध में किए गए अनुरोध पर उपयुक्त कार्यवाही करेगी। कोर्ट ने कहा कि यह राज्य के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक है। कोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार की ओर से न्यायालय को आश्वस्त किया गया कि इस मामले में पूर्व में पारित आदेश और पुलिस महानिदेशक की सिफारिशों पर बेहतर विचार किया जाएगा।