Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हाईकमान करेगी अकाली-भाजपा गठबंधन का फैसला : हरजीत ग्रेवाल

राजपुरा, 8 जनवरी (निस) भारतीय जनता पार्टी की जब से केंद्र में सरकार आई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से देश तेजी से तरक्की की राह पर दौड़ रहा है, वहीं विदेशों में भी भारत ने अपनी एक विशेष...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राजपुरा, 8 जनवरी (निस)

भारतीय जनता पार्टी की जब से केंद्र में सरकार आई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से देश तेजी से तरक्की की राह पर दौड़ रहा है, वहीं विदेशों में भी भारत ने अपनी एक विशेष पहचान बना ली है। यह विचार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने राजपुरा में पत्रकारों से बात करते हुये व्यक्त किये। ग्रेवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने देश में लोकसभा चुनावों को लेकर 135 कलस्टर इंचार्ज लगाये हैं। इसके तहत उन्हें संगरूर, लुधियाना व पटियाला की जिम्मेदारी दी गई है। अकाली-भाजपा गठबंधन होगा या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि किसी पार्टी के साथ गठबंधन करना है या नहीं, इसका फैसला लीडरशिप करेगी। पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से बिजली माफी सहित अन्य वादों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली बिल माफी तो की लेकिन लगभग 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज और ले लिया। पंजाब मेें नशा पहले से चार गुना बढ़ गया है, भ्रष्टाचार पहले से कई गुना बढ़ गया है, मंत्री व नेता माइनिंग में लगे हुये हैं जिसके चलते रेत का रेट पहले से ज्यादा बढ़ गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×