Heroin Smuggling फिरोजपुर में 15 किलो हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को फिरोजपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी दिलाई है। एक अंतर-जिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 किलो 7 ग्राम हेरोइन और एक सफेद स्विफ्ट कार जब्त की गई है। बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनवीर सिंह गिल और एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान रमेश कुमार उर्फ मेची (उम्र 50 वर्ष), निवासी मुक्कम खान वाला, हाल निवासी गोल्डन एन्क्लेव फिरोजपुर के रूप में हुई है।
थाना घल्ल खुर्द प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह को सूचना मिली थी कि रमेश सफेद स्विफ्ट में भारी मात्रा में हेरोइन लेकर सोढीवाल फार्म के पास डील के लिए मौजूद है। सूचना पक्की पाकर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को नशे की खेप सहित काबू कर लिया।
डीआईजी ने बताया कि रमेश लंबे समय से नशा तस्करी में सक्रिय है और अन्य जिलों में भी सप्लाई नेटवर्क चलाता था। उससे पूछताछ में और भी तस्करों के नाम, नेटवर्क की डिटेल्स और हवाला चैनलों की जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना घल्ल खुर्द में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।