Hemkund Accident उत्तराखंड सड़क हादसा: हेमकुंड से लौट रहे पंजाब के दो श्रद्धालुओं की मौत
नयी टिहरी, 12 जुलाई (एजेंसी)
उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में हेमकुंड साहिब से लौट रहे पंजाब के दो श्रद्धालुओं की जान चली गई। शनिवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर के पास बागवान में तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों श्रद्धालु मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक टाटा-407 ट्रक श्रीनगर की ओर जा रहा था और सामने से आ रही मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के मनप्रीत सिंह (28) और गुरदीप सिंह (22) के रूप में हुई है। दोनों श्रद्धालु हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के दर्शन कर ऋषिकेश लौट रहे थे।
शवों को एम्बुलेंस से श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया है। कीर्तिनगर थाना प्रभारी के अनुसार, ट्रक चालक रामकिशोर, जो उत्तराखंड के यमकेश्वर क्षेत्र का निवासी है, की लापरवाही और वाहन को गलत दिशा में चलाना हादसे की वजह बना। पुलिस ने चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
टैग्स:
Meta Description: