विकास कौशल/निस
बठिंडा, 14 जुलाई
सोमवार सुबह से बठिंडा में हो रही लगातार बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी है। शहर के अधिकांश निचले इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया, जिससे सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। सिरकी बाजार, मॉल रोड, अमरीक सिंह रोड, टीचर्स होम रोड और मानसा रोड अंडरब्रिज जैसे क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गए।
जलभराव का असर प्रशासनिक क्षेत्रों तक भी पहुंच गया। डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी और जिला जज के आवासीय परिसर स्थित सिविल स्टेशन में भी पानी भर गया। सुबह करीब 10:30 बजे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जो देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी।
व्यापारियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। टीचर्स होम मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि जलभराव के कारण महावीर दल अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो गया और कई दुकानों में पानी घुसने से आर्थिक नुकसान हुआ। मॉल रोड एसोसिएशन के सचिव मनीत गुप्ता ने कहा कि मानसून के दौरान हर वर्ष यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन नगर निगम कोई स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा।
हालांकि, यह बारिश धान और बासमती के किसानों के लिए राहत लेकर आई है। कृषि विभाग के अनुसार, बठिंडा, मानसा, फरीदकोट और श्री मुक्तसर साहिब में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जो धान की फसल के लिए लाभकारी साबित होगी। हालांकि मूंग और मक्का की फसल को नुकसान की आशंका भी जताई गई है।