ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्वास्थ्य मंत्री ने किया सरकारी राजिंद्रा अस्पताल का दौरा

पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज पटियाला स्थित सरकारी राजिंद्रा अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी, विभिन्न वार्डों और ओपीडी में पहुंचे मरीजों से सीधे संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और...
पटियाला में बृृहस्पतिवार को राजिंदरा अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मरीजों से मिलते समय। -निस
Advertisement

पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज पटियाला स्थित सरकारी राजिंद्रा अस्पताल का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी, विभिन्न वार्डों और ओपीडी में पहुंचे मरीजों से सीधे संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं पर प्रतिक्रिया प्राप्त की।

Advertisement

डॉ. बलबीर सिंह ने हाल ही में अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ कुछ बाहरी लोगों द्वारा किए गए झगड़े की घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि अस्पतालों में किसी भी प्रकार की हिंसा या अशांति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग अस्पताल का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उक्त झगड़े के दोषियों को अस्पताल व पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत गिरफ्तार कर लिया था।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अस्पताल में इलाज के लिए आएं, लेकिन अनुशासन और शांति बनाए रखें। डॉ. बलबीर सिंह ने यह भी बताया कि अब राजिंद्रा अस्पताल की ओपीडी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए डिजिटल टाइमर, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पीने का पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे मरीजों को लंबी कतारों में लगने की परेशानी से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल प्रबंधन द्वारा निःशुल्क दी जा रही हैं, और यदि किसी मरीज को बाहरी दुकान से दवा मंगवाने के लिए कहा जाए, तो इसकी शिकायत मेडिकल सुपरिंटेंडेंट या सीधे स्वास्थ्य मंत्री को की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, और आम आदमी क्लीनिकों व सरकारी अस्पतालों के माध्यम से विश्वस्तरीय सुविधाएं नागरिकों तक पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान डॉ. आरपीएस सिब्बिया, डॉ. विशाल चोपड़ा सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित थे।

Advertisement