स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने डायरिया प्रभावित गांव का किया दौरा
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज राजपुरा ब्लॉक के गांव चंगेड़ा का दौरा किया, जहां हाल ही में डायरिया के कई मामले सामने आए थे।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जल सप्लाई विभाग की टीमों के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित मरीजों का हाल जाना।
डॉ. बलबीर ने बताया कि गांव में 24 घंटे निगरानी की जा रही है। पीने के लिए टैंकरों से साफ पानी मुहैया करवाया गया है, और दवाइयों की भी कोई कमी नहीं है। पानी की पाइपलाइनों की जांच कर ली गई है और जहां गड़बड़ी पाई गई, वहां तुरंत सुधार कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन के आसपास गंदगी और रुका हुआ पानी मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गांव के तालाबों की सफाई, चारदीवारी निर्माण और पार्क विकास संबंधी निर्देश संबंधित विभागों को दिए जा चुके हैं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जगपालइंदर सिंह ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य टीमों द्वारा घर-घर सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है और अब नए मामलों में कमी आई है। अब तक कुल 21 डायरिया के मामले सामने आए हैं।