मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने 7 गांवों को विकास कार्यों के लिए चेक वितरित किए

 पंजाब के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के जस्सोवाल, बख्शीवाला, किशनगढ़, आलोवाल, लोट, धनूरी और काठ म_ी गांवों का दौरा कर विकास कार्यों के लिए चेक वितरित किए। इस अवसर पर...
विकास कार्यो के चेैक बांंटने से पहले लोगों को सम्बोधित करते हुये डा बलबीर सिंह ।-निस
Advertisement

 पंजाब के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के जस्सोवाल, बख्शीवाला, किशनगढ़, आलोवाल, लोट, धनूरी और काठ म_ी गांवों का दौरा कर विकास कार्यों के लिए चेक वितरित किए। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मुख्य एजेंडा गांवों का समग्र विकास है और इसे बिना किसी पक्षपात के, स्थानीय प्राथमिकताओं के अनुसार लागू किया जा रहा है।

गांवों में विकास कार्यों की शुरुआत

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि जिन गांवों में फंड जारी हो चुके हैं, वहां गलियों, नालियों, सड़कों के सौंदर्यीकरण, खेल के मैदान और सीवरेज सिस्टम जैसी सुविधाओं का काम 5 साल की गारंटी के साथ शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यों में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

Advertisement

गांवों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का लक्ष्य

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास कार्यों से ग्रामीणों की जीवन गुणवत्ता सुधरेगी और किसी को भी विकास संबंधी शिकायत नहीं रहेगी।

धार्मिक और सांस्कृतिक योगदान

डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के चरण छोह स्थलों के लिए 50-50 लाख रुपए का विशेष अनुदान जारी किया है। उन्होंने कहा कि भाई सती दास जी, भाई मती दास जी और भाई दयाला जी सहित गुरु साहिब के 350वें शहीदी पर्व को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। लाखों श्रद्धालुओं ने श्री आनंदपुर साहिब में माथा टेका और लाइट एंड साउंड शो व ड्रोन शो के माध्यम से गुरु साहिब की शहादत को याद किया।

डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से संवाद करते हुए विकास कार्यों में सहयोग और समर्थन की अपील भी की।

Advertisement
Tags :
Dr. Balbir SinghDraft My DeedEasy Property Registration PunjabEasy Registry PunjabOnline Land Registration.Property registrationPunjab Government ReformsPunjab Village DevelopmentPunjab Village Development | Dr. Balbir Singh
Show comments