मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डूबते को बचाने गया खुद भी डूबा, दोनों की मौत

बरनाला/संगरूर, 21 मार्च (निस) संगरूर निवासी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति चमकौर सिंह हरिगढ़ नहर के पुल पर पहुंचा और नहर में छलांग लगा दी। नहर के पास खड़ा गांव का करमजीत सिंह का बेटा शरणप्रीत भी डूबते हुए व्यक्ति...
Advertisement

बरनाला/संगरूर, 21 मार्च (निस)

संगरूर निवासी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति चमकौर सिंह हरिगढ़ नहर के पुल पर पहुंचा और नहर में छलांग लगा दी। नहर के पास खड़ा गांव का करमजीत सिंह का बेटा शरणप्रीत भी डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए नहर में कूद गया।

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानी में डूब रहे चमकौर सिंह को बाहर निकालने के इरादे से कूदा शरणप्रीत भी पानी में डूब गया। नहर के किनारे डूबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाल रहे लोगों ने बताया कि चमकौर सिंह का शरीर भारी था और डूबने से बचने के लिए उसने अपना सारा वजन शरणप्रीत पर डाल दिया। जिसके कारण वह तैरने में असमर्थ हो गया और वह भी पानी में डूब गया। हादसे की जानकारी होते ही नहर के आसपास भारी जमावड़ा लग गया और लोगों ने दोनों को निकालने की पूरी कोशिश की और दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए। एसएचओ धनौला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

करंट लगने से गई जान

संगरूर (निस) : नाभा की डिफेंस कॉलोनी में बिजली ठीक करते समय बिजली बोर्ड के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक कर्मचारी की पहचान नाभा के अलहोरां गेट निवासी राजीव कुमार लालका के रूप में हुई है।

Advertisement
Show comments