मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दोस्त का कत्ल कर नाले में फेंक दी थी गर्दन, रिमांड पर भेजा

संगरूर, 2 मार्च (निस) पत्नी से दोस्त के अवैध संबंध से गुस्साए व्यक्ति ने अपने दोस्त का कटार से हत्या कर दी, हत्या करने के बाद दोस्त की गर्दन धड़ से अलग करके गंदे नाले में फेंक दी। अभी तक...
Advertisement

संगरूर, 2 मार्च (निस)

पत्नी से दोस्त के अवैध संबंध से गुस्साए व्यक्ति ने अपने दोस्त का कटार से हत्या कर दी, हत्या करने के बाद दोस्त की गर्दन धड़ से अलग करके गंदे नाले में फेंक दी। अभी तक पुलिस केवल मृतक की गर्दन ही तलाश कर पाई है, जबकि बॉडी के अन्य पार्ट की तलाश की जा रही है। थाना सिटी संगरूर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे साथ लेकर बॉडी की तलाश करने में जुटे हैं। मृतक के भाई के बयानों के आधार पर पुलिस ने हत्यारे व उसके बेटा-बेटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। एसएचओ सिटी मनप्रीत सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को मुकेश कुमार पुत्र राम नारायण निवासी कैंथी, थाना ओवरा जिला औरंगाबाद बिहार ने अपने भाई राकेश कुमार निवासी हाल आबाद प्रताप नगर संगरूर की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी थाने में दर्ज हुई थी।

Advertisement

मुकेश कुमार ने बयान में बताया कि 18 फरवरी से उसके भाई का मोबाइल फोन बंद पड़ा हुआ है। भाई संगरूर-पटियाला मेन रोड पर आईएएल प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसने अपने भाई की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसके भाई राकेश कुमार अपने साथी अजय कुमार के परिवार समेत प्रताप नगर संगरूर में रहता था। उन्हें शक है कि अजय कुमार ने राकेश कुमार के बैंक में पड़े पैसे हड़पने की खातिर उसकी हत्या कर दी होगी। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की जांच पड़ताल करते हुए अजय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही अजय राम कुमार की हत्या की है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने दिलदहला देने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अजय राम कुमार व राकेश कुमार पिछले करीब पांच वर्ष से साथ रह रहे हैं। अजय राम को शक था कि राकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी के चलते उसने राकेश को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों ने इकट्ठे बैठकर खूब शराब पी। जब राकेश कुमार बेसुध हो गया तो अजय ने तेजधार हथियार से राकेश का कत्ल कर दिया, लेकिन कत्ल करने के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने की खातिर शव के कटार से कई टुकड़े कर दिए। इस दौरान राकेश की गर्दन को लिफाफे में डालकर सुनाम-सोहियां रोड पर मौजूद गंदे नाले में फेंक दिया। जबकि बाकी टुकड़े अलग-अलग जगह पर फेंक दिये। पुलिस ने अजय कुमार की निशानदेही पर राकेश का सिर गंदे नाले में से बरामद कर लिया। शरीर के बाकी पार्ट की तलाश की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया। मृतक के भाई मुकेश कुमार के बयानों पर पुलिस ने अजय राम कुमार, उसकी बेटी प्रिया कुमारी व बेटे आकाश कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।

Advertisement
Show comments