मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुनाम पहुंचे हरियाणा के CM सैनी, शहीद उधमसिंह को दी श्रद्धांजलि

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंजाब  में शहीद उधम सिंह के गांव सुनाम पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। सबसे पहले सैनी शहीदी स्मारक पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री सैनी ने श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि...
Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंजाब  में शहीद उधम सिंह के गांव सुनाम पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। सबसे पहले सैनी शहीदी स्मारक पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री सैनी ने श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि शहीद उधम सिंह की तपस्या उनका बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर धन्य हो गया। इस दौरान सैनी ने शहीद उधम सिंह की जन्मस्थली पर एक पौधा भी रोपित किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

Advertisement

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने जो फरमान जारी किया। वहां हजारों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। शहीद उधम सिंह ने ये संकल्प लिया जब तक मैं जनरल डायर को मौत के घाट नहीं उतार दूं तब तक चैन से बैठूंगा। 21 साल तक तपस्या करने के बाद उन्होंने इस काम में सफलता पाई और जनरल डायर को मौत के घाट उतार दिया। मैं ऐसे शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देता हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे शहीद की जन्म स्थली पर आने का मौका मिला। मैं इसके लिए उनके परिवार का आभार प्रकट करता हूं।

श्रद्धांजलि भेंट करने से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शहीद उधम सिंह के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। उनहोंने सुनाम में  शहीद के जीवन को वरसाती चित्र प्रदर्शनी का जायजा भी लिया। (रिपोर्ट: गुरतेज सिंह प्यासा)

Advertisement