ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बरनाला की हरसीरत कौर ने 100 प्रतिशत अंक लेकर लहराया परचम

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किए बारहवीं के नतीजे
हरसीरत, मनवीर कौर, अर्श
Advertisement

मोहाली, 14 मई (निस)

बरनाला की हरसीरत कौर ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा के नतीजों में पहला स्थान हासिल किया है। सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्या मंदिर बरनाला की इस छात्रा ने 500 में से 500 (100 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया। आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) ने बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा के नतीजे जारी किए। इनमें पहले तीनों स्थानों पर लड़कियों ने बाज़ी मारी है। पहले दो नंबर पर साइंस स्ट्रीम की लड़कियां हैं जबकि तीसरे नंबर पर ह्यूमैनिटीज की लड़की आई है। बोर्ड चेयरमैन द्वारा जारी किए गए नतीजों के अनुसार पंजाब में दूसरे स्थान पर साइंस स्ट्रीम की ही मनवीर कौर आई है, जिसने 500 में से 498 अंक (99.60 प्रतिशत) प्राप्त किए। यह छात्रा एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल कस्सोआणा (फिरोजपुर) की है, जबकि तीसरे स्थान पर ह्यूमैनिटीज ग्रुप की अर्श ने बाजी मारी है, जो कि श्री तारा चंद विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीखी (मानसा) की छात्रा है और उसने भी 500 में से 498 अंक (99.60 प्रतिशत) प्राप्त किए हैं। हालांकि दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली लड़कियों के अंक समान हैं, लेकिन अर्श की उम्र ज़्यादा होने के कारण मनवीर कौर को दूसरा स्थान मिला है।

Advertisement

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 2,65,388 विद्यार्थी बैठे, जिनमें से 2,41,506 विद्यार्थी (91 प्रतिशत) पास हुए हैं। लड़कियों की पास प्रतिशतता 94.32 रही है जबकि लड़कों की पास प्रतिशतता 88.08 रही है। इस परीक्षा में तीन ट्रांसजेंडर भी बैठे थे और ये तीनों ही पास हुए हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में पास प्रतिशतता 90.74 रही जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 91.20 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। सरकारी स्कूलों की पास प्रतिशतता 91.01 रही है जबकि प्राइवेट स्कूलों की पास प्रतिशतता 92.47 रही है और एडेड स्कूलों की पास प्रतिशतता 86.86 रही है।बारहवीं के नतीजों में 17,084 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, 5950 फेल हुए हैं जबकि 88 छात्रों के नतीजे लेट बताए गए हैं।

बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि पास प्रतिशतता के मामले में भी साइंस स्ट्रीम ने बाजी मारी है, जिसके विद्यार्थियों ने 98.52 प्रतिशत पास प्रतिशतता प्राप्त की है। दूसरे नंबर पर कॉमर्स के विद्यार्थी हैं जिनकी पास प्रतिशतता 96.83 प्रतिशत रही, वोकेशनल के विद्यार्थी 90 प्रतिशत पास हुए हैं जबकि ह्यूमैनिटीज़ के 87.58 प्रतिशत पास हुए हैं।

रिजल्ट के अनुसार पास प्रतिशतता के क्षेत्र में अमृतसर 96.29 प्रतिशत लेकर पहले नंबर पर रहा है, दूसरे नंबर पर गुरदासपुर 95.84 प्रतिशत और तीसरे नंबर पर पठानकोट 94.21 प्रतिशत रहा। बड़ी बात यह है कि जिस बरनाला की लड़की ने पंजाब शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है, उसी बरनाला की पास प्रतिशतता सबसे कम 86.07 प्रतिशत रही है।

मेरिट लिस्ट में लुधियाना ने बाजी मारी

बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों में मेरिट लिस्ट में लुधियाना ने बाजी मारी है। लुधियाना के 55 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में आए हैं। इसके बाद होशियारपुर के 31 विद्यार्थी, पटियाला के 30 विद्यार्थी, जालंधर के 25 विद्यार्थी, अमृतसर के 16 विद्यार्थी, फिरोजपुर के 15 विद्यार्थी और एसएएस नगर के 13 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में आए हैं। मालेरकोटला जिले का एक भी बच्चा मेरिट में नहीं आ सका।

पिछले साल से दो प्रतिशत कम रहा रिजल्ट

बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार पास प्रतिशतता दो प्रतिशत कम रही है। उन्होंने इसका कारण बोर्ड द्वारा परीक्षा में नकल रोकने के लिए की गई सख्ती को बताया।

Advertisement