Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पांच साल में 17 प्रतिशत बढ़ी हरसिमरत बादल की आमदनी, लेकिन एक भी कार अपनी नहीं

विकास कौशल/निस बठिंडा, 13 मई हरसिमरत कौर बादल ने आज बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा। इसमें उन्होंने अपनी और अपने पति सुखबीर बादल की चल-अचल संपत्ति का जिक्र किया है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विकास कौशल/निस

बठिंडा, 13 मई

Advertisement

हरसिमरत कौर बादल ने आज बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा। इसमें उन्होंने अपनी और अपने पति सुखबीर बादल की चल-अचल संपत्ति का जिक्र किया है। इसमें उनकी आमदन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके मुताबिक पिछले 5 वर्षों में उनकी आमदन में करीब 17 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बीते पांच सालों में कोई भी ज्वेलरी नहीं खरीदी और उनकी मार्केट वैल्यू में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनकी ज्वेलरी कलेक्शन की वैल्यू आज भी 7.03 करोड़ ही है। वहीं, हरसिमरत कौर बादल की 2009 के लोकसभा चुनाव के समय कुल संपत्ति 60 करोड़ 31 लाख 135 रुपये थी, जो 2014 में बढ़कर 108 करोड़ 16 लाख 64 हजार 910 रुपये हो गई थी। इसी तरह उनकी संपत्ति में 157.68 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के बाद 2019 में कुल संपत्ति 217 करोड़ 99 लाख रुपये तक पहुंच गई। जबकि 2019-2020 में सालाना आमदन 12 लाख 92 हजार बताई गई थी। वहीं, अब उनकी कुल आमदनी 31.05 लाख सालाना हो चुकी है। जिसमें 16.17 लाख उन्हें खेती-बाड़ी से आ रहे हैं। जबकि हरसिमरत कौर बादल के पास कैश के रूप में 4136 रुपए हैं। वहीं उनके पति सुखबीर सिंह बादल के पास 1 लाख 48 हजार 796 रुपए कैश हैं। हरसिमरत कौर बादल के पास एक भी कार नहीं है। 2019 तक उनके पति सुखबीर बादल के पास 2.38 लाख रुपए के मात्र दो ट्रैक्टर ही थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने एफिडेविट में लैंड रोवर का जिक्र किया है, जिसकी कीमत करीब 1.48 करोड़ रुपए है। हरसिमरत कौर बादल की चल संपत्ति की बात करें तो उसकी पूरी वैल्यू करीब 30.49 करोड़ रुपए है, जबकि उनके पति सुखबीर बादल के पास 24.37 करोड़ की चल संपत्ति है। हरसिमरत के पास 1.12 करोड़ और सुखबीर बादल के पास 8.01 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति भी है। हरसिमरत बादल के पास 19.96 करोड़ रुपए की पुश्तैनी प्रॉपर्टी और सुखबीर बादल के पास 51.87 करोड़ की पुश्तैनी प्रॉपर्टी है। करोड़ों के मालिक बादल परिवार पर इस समय करीब 38 करोड़ का कर्ज भी है। जिसमें हरसिमरत ने 2.93 करोड़ और सुखबीर बादल ने 35.79 करोड़ रुपए के करीब कर्जा ले रखा है।

Advertisement
×