बठिंडा (निस) : पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज यहां कहा कि उनकी सरकार आने पर महिलाओं के लिए स्वरोजगार के और अवसर पैदा किए जायेंगे। करवा चौथ पर एक कार्यक्रम में अकाली नेता मोहित गुप्ता की पत्नी दीपमाला, चंदन मदान, डिंपल जिंदल, भावना गर्ग सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। मुख्य अतिथि हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह व्रत महिलाओं की अपने पति के प्रति प्यार व परमात्मा के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। हरसिमरत कौर बादल ने गिद्धा, डांस का जमकर आनंद लिया। महिलाओं ने बठिंडा की सांसद श्रीमती बादल के साथ सेल्फी लीं व महिलाओं ने हाथ से बनाई वस्तुओं से उनका सम्मान किया वहीं भावना गर्ग द्वारा हरसिमरत कौर बादल का बनाया चित्र उन्हें भेंट किया।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।