हररायेपुर-ढेला वाया गुरुमाजरा सड़क बनी तालाब
बद्दी उपमंडल की हररायेपुर -ढेला वाया गुरुमाजरा सड़क भारी बरसात के चलते अपना वज़ूद खोती जा रही है। इस सड़क पर पड़े गड्ढ़ों ने तालाबों का रूप धारण कर लिया है परंतु आला अधिकारी चुप्पी साधे हैं। इससे लोगों में रोष है। यह सड़क औद्योगिक क्षेत्र दबनी और लोदीमाजरा को जोड़ती है । यहां सैकड़ों छोटे और भारी वाहन रोज़ाना चलते हैं। सड़क की बिगड़ी हालत के चलते यहां उद्योगपतियों और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इस सड़क की दशा से गुरुमाजरा,चनालमाजरा,ढेला,कोंडी,अकांवाली,रुग्गी खरियाना,कांसला,हररायेपुर से बहुत परेशान हैं। वहीं चनालमाजरा प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल के बच्चे तालाब रूपी सड़क से होकर गुजरते हैं। इसी बीच गुरुमाजरा, चनालमाजरा, ढेला के लोग विधायक चौधरी राम कुमार को भी मिले थे। विधायक ने अधिकारियों को सड़क को ठीक करने के निर्देश दिये थे परन्तु अभी तक सड़क बदहाल है । अपने हाल पर आंसू बहा रही है । कोई भी अधिकारी यहां सुध लेने नहीं आया जबकि मानपुरा ढेला सड़क पर बना मानकपुर पुल पिछले दिनों टूट जाने के कारण अब सारी ट्रैफ़िक वाया गुरुमाजरा होकर जाती है। इस सड़क का आलम यह कि यह जगह-जगह से टूट चुकी है और भट्ठे के पास बनी पुलिया भी टूट चुकी है।
क्या कहते हैं ग्रामीण
वहीं इस बारे में उप प्रधान अब्दुल चौधरी गुरमेल , जयराम चौधरी, उपप्रधान संजीव कुमार, परवीन कुमार, जग्गी ख़ान, गुलज़ार ,नागपाल, मास्टर बलदेव सिंह नेगी , पंच अविनाश ठाकुर, पंच भूपेश कुमार, गुरदीप सिंह नेगी, राजाराम चौधरी, हाकम सिंह, बिंदु, जय किशन, बसीर, अनवर अली, तरसेम लाल, सरवन लाल, अमरजीत सिंह, राहुल पंच, जयपाल, लालदीन, रविशंकर, शंकर फ़ौजी, नीलम चौधरी प्रधान ढेला,पंच सीमा ने बताया कि इस सड़क पर पैदल चलना भी दुर्लभ है। वहीं इस सड़क पर भयंकर जाम लगता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे । इससे लोगों में भारी रोष है।
कया कहतें हैं अधिशासी अभियंता
बीबीएंड डीए के अधिशासी अभियंता आज़ाद ने बताया कि जैसे ही बज़ट आयेगा इस सड़क को प्राथमिकता से बना दिया जाएगा। वहीं सड़क पर खड़ा पानी और गड्ढ़ों को जेसीबी और टिप्परों से भर दिया जाएगा।