हरपाल सिंह चीमा ने छाहड़ से संगतीवाला सड़क का शिलान्यास किया
दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देते हुए, पंजाब के वित्त एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज छाहड़ गाँव में बनने वाली नई सड़क का शिलान्यास किया और गौशाला में बने नए शेड का उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि गाँव छाहड़ से संगतीवाला तक 2.60 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया गया है, जिसकी लागत 156.39 लाख रुपये होगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण स्थानीय निवासियों की 50 साल पुरानी मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। यह सड़क अगले 2 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी। इस सड़क के निर्माण से लगभग आधा दर्जन गाँवों के लोगों को लाभ होगा।इससे पहले, उन्होंने गाँव छाहड़ में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित गौशाला के नए शेड का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस गौशाला में 1100 से अधिक गायों की सेवा की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर जल्द ही इस गौशाला को एक और शेड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढाँचे के विकास को मज़बूत करने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है। पिछली सरकारों की गलत नीयत और गलत नीतियों के कारण राज्य विकास के मामले में पिछड़ गया था। लेकिन जब से आप पार्टी सत्ता में आई है, सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।
