Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उत्साह और जोश से मनाई हरियाली तीज

देश भगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ के स्कूल ऑफ नर्सिंग में हरियाली तीज का त्यौहार बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करने के लिए छात्र, शिक्षक और कर्मचारी एक साथ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डीबीयू गोबिंदगढ़ में स्कूल आफ नर्सिंग की छात्राएं मंगलवार को हरियाली तीज में भाग लेती हुईं।
Advertisement

देश भगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ के स्कूल ऑफ नर्सिंग में हरियाली तीज का त्यौहार बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करने के लिए छात्र, शिक्षक और कर्मचारी एक साथ आए। सेमिनार हॉल को फूलों और पारंपरिक आकृतियों से सजाया गया था। इस समागम की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, जिसके बाद गिद्दा और भांगड़ा सहित मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुतियां हुईं। मेहंदी प्रतियोगिता, पारंपरिक गायन और सर्वश्रेष्ठ परिधान प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों ने उत्साह को और बढ़ा दिया। इस दौरान देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह और प्रो-चांसलर डॉ. तजिंदर कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर शिरकत की और प्रतिभागियों की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस समारोह का आयोजन उप निदेशक डॉ. प्रभजोत सिंह, प्राचार्य डॉ. लवसमपूरनजोत कौर और उप प्राचार्य प्रो. सुखविंदर कौर के मार्गदर्शन में किया गया।इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और डॉ. तजिंदर कौर ने पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को कायम रखने वाले यादगार कार्यक्रम के आयोजन के लिए फेकलटी और छात्रों की सराहना की।

Advertisement
Advertisement
×