किंडर गार्टन स्कूल में मनायी हरियाली तीज
स्थानीय किंडर गार्टन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के परिसर में शनिवार को तीज का त्योहार पूरे सांस्कृतिक रीति-रिवाज़ों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की डायरेक्टर सरबजीत कौर ने की। मुख्यातिथि के रूप में सतवंत कौर खालसा उपस्थित रहीं।...
Advertisement
स्थानीय किंडर गार्टन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के परिसर में शनिवार को तीज का त्योहार पूरे सांस्कृतिक रीति-रिवाज़ों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की डायरेक्टर सरबजीत कौर ने की। मुख्यातिथि के रूप में सतवंत कौर खालसा उपस्थित रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में 11वीं की छात्रा जशनप्रीत कौर ने पहला, नौवीं की सीरत ने दूसरा और नौवीं की रिया व दसवीं की प्रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ‘मिस तीज’ के रूप में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक से गुरलीन कौर, तीसरी से पांचवीं से सहजप्रीत कौर, छठी से आठवीं से तानिया और नौवीं से बारहवीं से कनवी शर्मा को चुना गया। बेस्ट डांस का पुरस्कार प्राचीवीर को दिया गया। स्कूल की डायरेक्टर सरबजीत कौर और प्रिंसिपल रणजोेत कौर ने सभी को तीज की बधाइयां दीं।
Advertisement
Advertisement
×