किसानों पर विवादित टिप्पणी के मामले में फंसे हंसराज हंस
बठिंडा, 18 मई (निस) लोकसभा चुनाव में फरीदकोट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भाजपा प्रत्याशी द्वारा किसानों पर की गई टिप्पणी का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। पंजाब के पूर्व...
Advertisement
बठिंडा, 18 मई (निस)
लोकसभा चुनाव में फरीदकोट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भाजपा प्रत्याशी द्वारा किसानों पर की गई टिप्पणी का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। पंजाब के पूर्व आईएएस स्वर्ण सिंह बोपाराय और डॉ. मंजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में कीर्ति किसान यूनियन, लोक राज और कई अन्य संगठनों ने पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को ई-मेल के जरिए शिकायत भेजी गई। हंस राज हंस के खिलाफ भड़काऊ और नफरत भरी टिप्पणी करने पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सवाल पूछना किसानों का अधिकार है, लेकिन हंस राज हंस सवालों का जवाब देने के बजाय सीधे किसानों को धमकी देने लगे हैं। इससे माहौल खराब होने से चुनाव में खलल पड़ सकता है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

