मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीकेआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद हथगोला बरामद

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कुछ गुर्गों की हालिया गिरफ्तारी के बाद एक हथगोला बरामद किया गया है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट...
Advertisement

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कुछ गुर्गों की हालिया गिरफ्तारी के बाद एक हथगोला बरामद किया गया है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, जालंधर ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ ने कुछ दिन पहले राजस्थान से बीकेआई के दो गुर्गों ऋतिक नरोलिया और एक किशोर की गिरफ्तारी के बाद सभी सूचनाओं पर तेजी से कार्रवाई की और एक 86पी हथगोला बरामद किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद उनके सहयोगी विश्वजीत को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया, जो मलेशिया भागने की फिराक में था और एक अन्य सहयोगी जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हथगोला बरामद किया गया। उन्होंने कहा, सभी आरोपी कनाडा स्थित बीकेआई के सरगना जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहे थे।

डीजीपी ने कहा, आरोपी विश्वजीत और जैक्सन ने इस वर्ष जुलाई के अंतिम सप्ताह में अपने सहयोगियों के माध्यम से ब्यास से दो हथगोले प्राप्त किए थे, जिनमें से एक ग्रेनेड से प्रतिबंधित संगठन के अन्य सदस्यों ने 10 दिन पहले एसबीएस नगर में एक शराब की दुकान में विस्फोट किया था। उन्होंने बताया कि अमृतसर थाने में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने, संगठित अपराध को खत्म करने तथा राज्य भर में शांति एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement