ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरु काशी विवि ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए कदम : कुलपति

बठिंडा, 23 अप्रैल(निस) गुरु काशी यूनिवर्सिटी समय और बाजार की जरूरतों के अनुरूप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नित नई पहल कर रही है। यह बात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) रामेश्वर सिंह ने एक पत्रकार सम्मेलन में कही।...
Advertisement

बठिंडा, 23 अप्रैल(निस)

गुरु काशी यूनिवर्सिटी समय और बाजार की जरूरतों के अनुरूप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नित नई पहल कर रही है। यह बात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) रामेश्वर सिंह ने एक पत्रकार सम्मेलन में कही। नई खेल नीति की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को समय के साथ अपडेट रखने के लिए कई नई योजनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का कंप्यूटिंग संकाय काठमांडू विश्वविद्यालय, नेपाल, फ्रेंड्स विश्वविद्यालय, यूएसए, ढाका अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, बांग्लादेश और गैम्बिला विश्वविद्यालय, इथियोपिया के सहयोग से 25 और 26 अप्रैल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नवाचार और अनुप्रयोग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का आयोजन कर रहा है। इसमें विशेषज्ञ, शोधकर्ता और छात्र स्वास्थ्य सेवा, इंजीनियरिंग, शिक्षा और व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रभावों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, शोधकर्ताओं द्वारा शोध पत्रों का वाचन किया जाएगा।

Advertisement

कुलपति ने विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा 29-30 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले प्रथम लॉ फेस्ट के बारे में भी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि लॉ फेस्ट में विद्यार्थियों एवं अतिथियों के लिए 8 प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसमें एआई बनाम मानव, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रील मेकिंग, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण रहेंगी। उन्होंने कहा कि आयोजक विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैम्पस निदेशक डॉ. हरजसपाल सिंह, खेल निदेशक डॉ. राजकुमार शर्मा, कंप्यूटिंग संकाय की डीन डॉ. विजय लक्ष्मी और विधि संकाय की डीन डॉ. गुरप्रीत कौर विशेष रूप से उपस्थित थीं। खेल निदेशक डॉ. राजकुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय की नई खेल नीति की घोषणा करते हुए कहा कि जीकेयू द्वारा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं, विश्वविद्यालय स्तर के पदक विजेताओं, खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पदक विजेताओं और चैंपियनशिप पदक विजेताओं को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि विश्वविद्यालय का कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतता है तो विश्वविद्यालय उसे क्रमश: 8 लाख रुपये, 5 लाख रुपये और 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा।

 

Advertisement