मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंकलाब के नारे को कर रहे बदनाम, आप नेताओं पर गुरदीप सिंह बाठ के गंभीर आरोप

विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की बात कही, एसटीपी व ट्रक यूनियन की जमीन के मामलों को उठाया
बरनाला में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए गुरदीप सिंह बाठ। -निस
Advertisement

बरनाला में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला प्रधान और जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गुरदीप सिंह बाठ ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में आप नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिस "इंकलाब" के नाम पर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी, वही नारा आज बदनाम हो रहा है।

गुरदीप बाठ ने आरोप लगाया कि बरनाला और धनौला में चल रहे विकास कार्यों में भारी घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि धनौला नगर कौंसिल को 20 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन केवल 4 करोड़ का काम हुआ, बाकी राशि का कोई हिसाब नहीं है। लोगों का कहना है कि इस्तेमाल हुआ मैटीरियल घटिया है। इसकी विजिलेंस जांच भी शुरू हुई थी, लेकिन बाद में बंद कर दी गई।

Advertisement

बाठ ने यह भी आरोप लगाया कि नगर कौंसिल बरनाला द्वारा निकाले गए टेंडर बाद में रद्द कर दिए गए। ठेकेदारों ने शिकायत की कि कौंसिल प्रधान साइन नहीं कर रहे और कमीशन की मांग कर रहे हैं।

एसटीपी भूमि विवाद

बाठ ने धनौला के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के लिए ली गई किसान की जमीन का मामला उठाया। उनका कहना है कि आप नेताओं ने पहले किसान से 90 लाख, फिर 70 लाख की मांग की। किसान का बेटा जब कनाडा से आया तो पुलिस ने केस की धमकी दी। बाद में पैसे न लेने की बात कहकर मामला रफा-दफा करने को कहा गया।

ट्रक यूनियन जमीन लीज मामला

गुरदीप बाठ ने पहले उठाए एक अन्य मामले का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि करोड़ों की कीमत वाली ट्रक यूनियन की व्यावसायिक जमीन को मात्र 6500 रुपये सालाना लीज पर 20 साल के लिए मनजीत कौर नाम की महिला को दे दिया गया। बाद में सांसद मीत हेयर ने इस फैसले को रद्द कर दिया।

उन्होंने चेतावनी दी कि चाहे आप नेताओं ने कागजों में जमीन पर कब्जा कर लिया हो, लेकिन वह जमीनी स्तर पर इसे नहीं होने देंगे।

 

Advertisement
Tags :
एसटीपी भूमि विवादगुरदीप सिंह बाठट्रक यूनियन जमीन लीज मामलाबरनालाबाठ
Show comments