GST Fraud Punjab मंडी गोबिंदगढ़ में CGST की बड़ी कार्रवाई, 260 करोड़ का फर्जी बिलिंग घोटाला उजागर
लुधियाना स्थित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) आयुक्तालय ने मंडी गोबिंदगढ़ में छापेमारी कर 260 करोड़ रुपये के फर्जी बिलिंग घोटाले का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह पांच कंपनियों के माध्यम से फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लेकर और पास कर, कर चोरी कर रहा था।
आधिकारिक बयान के अनुसार, यह गिरोह खासतौर पर कर्ज में डूबी रोलिंग मिलों को खरीदकर उन्हें मुखौटा कंपनियों की तरह इस्तेमाल करता था। इन मिलों के जरिए फर्जी लेन-देन दिखाकर बड़े पैमाने पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया जाता था ताकि जीएसटी एजेंसियों की निगरानी से बचा जा सके।
CGST अधिकारियों ने मंडी गोबिंदगढ़ के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के दौरान इस धोखाधड़ी की पूरी योजना का पर्दाफाश किया। 24 जुलाई को इन कंपनियों का संचालन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
शुरुआती जांच में यह घोटाला 260 करोड़ रुपये का सामने आया है, जिससे सरकारी खजाने को करीब 47 करोड़ रुपये के जीएसटी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, जांच जारी है ताकि इस नेटवर्क में शामिल अन्य कंपनियों और लोगों की पहचान की जा सके।