ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जालंधर में यूट्यूबर के घर फेंका 'ग्रेनेड'

पाकिस्तानी गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
जांच के लिए पहुंची पुलिस।
Advertisement
चंडीगढ़, 16 मार्च (एजेंसी)जालंधर के मकसूदां में रविवार को यूट्यूबर रोजर संधू के आवास पर ग्रेनेड जैसी वस्तु फेंकी गयी। गनीमत रही कि कोई विस्फोट नहीं हुआ। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रेनेड जैसी दिखने वाली धातु की एक गोल वस्तु मिली है, लेकिन तत्काल इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि यह ग्रेनेड है या नहीं। बम निरोधक दस्ते ने उसे कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है। इस बीच, घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तान के एक गैंगस्टर ने ली। यह घटनाक्रम अमृतसर में एक मंदिर के बाहर हुए विस्फोट के एक दिन बाद हुआ है।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर दो वीडियो सामने आये, जिनमें से एक में पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी दावा कर रहा है कि मुस्लिम समुदाय व इस्लाम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के कारण उसने यूट्यूबर पर हमला किया है। दूसरे वीडियो में एक व्यक्ति कार में बैठा हुआ है और इमारत की दूसरी मंजिल पर ग्रेनेड जैसी वस्तु फेंकने का निर्देश दे रहा है। वह कार में बैठे दूसरे व्यक्ति से पिन निकालने के लिए कहता हुआ दिखाई दे रहा है।

Advertisement

पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने वीडियो में कहा, ‘अगर वह बच गया, तो मैं इससे भी कुछ बड़ा करूंगा। वह अकेला नहीं है, पांच लोग हैं। मैं अपने भाइयों जीशान अख्तर और हैप्पी पासिया (अमेरिका में रहने वाला आतंकवादी) का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरी मदद की।’ भट्टी ने यह भी कहा कि अगर खून-खराबा नहीं चाहते तो उन्हें गिरफ्तार करो। उसने कहा, 'मैं अंत में (ग्रेनेड फेंकने का) वीडियो दिखा रहा हूं। मैंने वीडियो इसलिए बनाया है कि अगर कोई दोबारा अपशब्द बोलेगा, तो मैं और भी बुरा करूंगा।'

Advertisement