Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों के मानदेय के लिए 68.95 करोड़ की अनुदान राशि जारी : बलजीत कौर

चंडीगढ़, 19 अगस्त (हप्र) पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आईसीडीसीएस योजना के तहत आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों को मानदेय के भुगतान के लिए 68.95 करोड़ रुपए की...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों के मानदेय के लिए 68.95 करोड़ की अनुदान राशि जारी : बलजीत कौर
Advertisement

चंडीगढ़, 19 अगस्त (हप्र)

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आईसीडीसीएस योजना के तहत आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों को मानदेय के भुगतान के लिए 68.95 करोड़ रुपए की अनुदान राशि जारी की गई है। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पिछले दिनों रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बरनाला में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा 3000 आंगनवाड़ी वर्करों के पद भरने की घोषणा की गई थी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों की भर्ती से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, जो महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहद सहायक होंगे।

Advertisement

इस संबंध में और जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि जुलाई 2024 से अक्तूबर 2024 तक के लिए 68.95 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, अमृतसर को 4.81 करोड़, बठिंडा को 3.56 करोड़, बरनाला को 1.65 करोड़, फतेहगढ़ साहिब को 1.80 करोड़, फरीदकोट को 1.40 करोड़, फिरोजपुर को 3.21 करोड़ और फाजिल्का को 2.74 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। गुरदासपुर को 5.14 करोड़ रुपए, होशियारपुर को 4.82 करोड़, जालंधर को 4.10 करोड़, कपूरथला को 2.26 करोड़, लुधियाना को 5.97 करोड़ रुपए, श्री मुक्तसर साहिब को 2.28 करोड़ रुपए, मोगा को 2.47 करोड़ रुपए, मानसा को 2.14 करोड़, पठानकोट को 2.14 करोड़, पटियाला को 4.69 करोड़, रूपनगर को 2.22 करोड़, एसएएस नगर को 1.63 करोड़ रुपए, संगरूर और मालेरकोटला को 5.01 करोड़ रुपए, एसबीएस नगर को 1.97 करोड़ और तरनतारन को 2.86 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने विभाग के ज़िला अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर पर डेटा अपडेट करना सुनिश्चित किया जाए।

Advertisement
×