स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी और पुरस्कार वितरण
समराला, 17 अप्रैल (निस)
आज स्थानीय मैक्स आर्थर मैकालिफ पब्लिक स्कूल में बाल वाटिका, प्राइमरी और मिडिल सेक्शन के बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी और पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम ‘अविश्वसनीय भारत’ विषय पर आधारित रहा। समागम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मिस गुरसुखमनी, स्कूल प्रेसिडेंट अनिल वर्मा, चेयरपर्सन कुलविंदर कौर बेनीपाल, प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा और मैनेजमेंट सदस्य रमनदीप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस समागम का शुभारंभ दसवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा शब्द गायन करके किया गया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा ने स्कूल के 25 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर कुछ खट्टी मीठी यादें सबके साथ ताजा की। छठी और सातवीं कक्षा के बच्चों द्वारा ‘श्री गणेश वंदना’ पर डांस प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस समागम में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों द्वारा समूह नृत्य- पंजाबी, हरियाणवी, कश्मीरी, राजस्थानी, पहाड़ी, सूफी, डांडिया और पंजाबियों की जान भांगड़ा प्रस्तुत किया गया। सभी ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और साथ ही साथ शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को भी ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस समागम में ट्रस्टी मेंबर गुरविंदर सिंह, नीलम वर्मा, गुरप्रीत सिंह घलौटी, प्रगट सिंह हवारा, बलविंदर सिंह, मनदीप सिंह भी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सभी द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर किया गया।