सरकारी स्कूल के अध्यापकों ने दिया धरना
बठिंडा के माल रोड स्थित शहीद मेजर रवि इंदर सरकारी गर्ल्स स्कूल के अध्यापकों ने अपने स्टाफ की एक अध्यापिका द्वारा प्रताड़ित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन स्कूल के अध्यापकों ने स्कूल के अंदर धरना लगाया था परंतु आज सुबह एक अध्यापिका और दूसरे अध्यापकों में कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आज स्कूल के समस्त अध्यापकों एकजुटता दिखाई और स्टाफ ने स्कूल के सामने शहर के सबसे व्यस्त माल रोड पर धरना देकर रोड जाम कर दी और अध्यापिका के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी भी वहां पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया। धरने पर बैठे संगीत अध्यापक बलकरण बल ने बताया कि अध्यापिका जब से इस स्कूल में आई है स्कूल की शांति भंग कर रखी है, जिसका असर बच्चों की शिक्षा पर भी हो रहा है। वह सभी अध्यापकों के साथ दुर्व्यवहार करती करती है।
जिला शिक्षा अधिकारी ममता सेठी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर विरोध प्रदर्शन समाप्त कराया, फिलहाल मामला सुलझ गया है। अध्यापिका को दूसरे स्कूल में तैनात कर दिया गया है और साथ ही इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। धरना स्थल पर स्कूल के आर्ट टीचर हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी मांगें मान ली गई हैं। अध्यापिका का तबादला किसी दूसरे स्कूल में किया जा रहा है और शिक्षा विभाग इस विवाद को लेकर पांच मेंबरी कमेटी का गठन कर रहा है। कमेटी जांच करेगी और और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अध्यापकों ने धरने को समाप्त कर दिया।