ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानी के मुद्दे पर दोहरी नीति अपना रही सरकार : किसान यूनियन

सीएम मान की टिप्पणी पर फूटा गुस्सा
Advertisement

बरनाला, 12 मई (निस)

बीबीएमबी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किसान संगठनों पर की गई टिप्पणी से पंजाब के किसान भड़क गए हैं। रविवार को नंगल में दिए गए सीएम के बयान के विरोध में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (कादियां) की ओर से बरनाला में बैठक बुलाई गई, जिसमें किसानों ने मुख्यमंत्री के बयान की कड़ी निंदा की।

Advertisement

बैठक में यूनियन के जिला अध्यक्ष जगसीर सिंह छीनीवाल, जसवीर सिंह सुखपुरा और जसमेल सिंह सहित कई किसान नेताओं ने भाग लिया। नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों को लेकर जो अपमानजनक बातें कही हैं, वे निंदनीय हैं और बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सीएम भगवंत मान पानी के मुद्दे पर दोहरी नीति अपना रहे हैं। हरियाणा में पार्टी नेता वहां पानी देने की वकालत करते हैं, जबकि दिल्ली में दिल्ली के लिए पानी मांगते हैं। पंजाब का पानी किसके लिए बचा है। गौरतलब है कि नंगल में मुख्यमंत्री ने कहा था कि किसान नेता आज यहां नहीं आए क्योंकि यहां एसी वाली ट्रॉलियां नहीं हैं और धूप में उन्हें गर्मी लगती है।

मुख्यमंत्री तुरंत माफी मांगें : बाजवा

पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान को ऐसे हल्के और अपमानजनक बयान शोभा नहीं देते। किसान 2020-21 के आंदोलन से लेकर शंभू-खनौरी संघर्ष तक लगातार अपने हक की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। बाजवा ने कहा कि 750 से अधिक किसानों की जान गई है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री तुरंत माफी मांगें।

Advertisement