मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकार के पास मजीठिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं : गनीव कौर

संगरूर, 14 जुलाई (निस) आय से अधिक संपत्ति के मामले में न्यायिक हिरासत में नाभा जेल में बंद अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से उनकी पत्नी व विधायक गनीव कौर ने रविवार को मुलाकात की। यह मुलाकात करीब डेढ़...
Advertisement

संगरूर, 14 जुलाई (निस)

आय से अधिक संपत्ति के मामले में न्यायिक हिरासत में नाभा जेल में बंद अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से उनकी पत्नी व विधायक गनीव कौर ने रविवार को मुलाकात की। यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली। बाद में पत्रकारों से बातचीत में गनीव कौर ने कहा कि मजीठिया हमेशा की तरह अच्छे मूड में हैं और सरकार की किसी भी धौंस से डरने वाले नहीं। उन्होंने दावा किया कि सरकार के पास मजीठिया के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने निगरानी के लिए कैमरे लगाए हैं, जबकि मजीठिया केवल पाठ करते नजर आते हैं। बैरक बदलने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी ओर से सुरक्षा कारणों से अर्जी दी गई है कि मजीठिया को किसी अन्य कैदी के साथ न रखा जाए। गनीव कौर ने कहा कि पूर्व में ड्रग मामले में चार साल तक जांच के बावजूद कुछ नहीं निकला। अब नया केस बनाकर सरकार उन्हें परेशान कर रही है। 17 जुलाई को जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है।

Advertisement