गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : चौधरी
बीबीएन ,21 मई (निस ) दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साई में 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित परीक्षा भवन के लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। रामकुमार चौधरी ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार जहां एक ओर शिक्षा अधोसंरचना को मज़बूत करने पर बल दे रही है वहीं दूसरी ओर भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप नए पाठ्यक्रम भी आरम्भ किए जा रहे है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का संकल्प शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक गुणवत्ता लाना है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करना तथा सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा आरम्भ करवाना एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि साईं-बवासनी मार्ग का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्होंने कहा क्षेत्र में विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों व गांव में ट्रांसफार्मरों का उन्नयन किया जा रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल व सिंचाई की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की जा रही है तथा भण्डारण टैकों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। विधायक ने तदोपरांत साई मुख्य मार्ग से टीन-पट्टा तक 10.30 लाख रुपए की लागत से निर्मित सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण भी किया। रामकुमार चौधरी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत साईं के उप प्रधान प्रेम चंद, अच्छर पाल, नसीब चंद सोनी, ओम गुप्ता, मस्त राम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साई के प्रधानाचार्य विवेक चौधरी सहित वर्द्धमान उद्योग के प्रमुख व अन्य सदस्य उपस्थित थे।