Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाढ़ के खतरे के स्थायी समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्ध : चीमा

वित्त मंत्री ने खनौरी में घग्गर नदी की बाढ़ का लिया जायजा   पंजाब सरकार घग्गर नदी से उत्पन्न होने वाले बार-बार आने वाले बाढ़ के खतरे के स्थायी समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। नदी को चौड़ा करने से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर के खनौरी से गुजरने वाली घग्गर नदी का जायजा लेते पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा व अन्य। -निस
Advertisement

वित्त मंत्री ने खनौरी में घग्गर नदी की बाढ़ का लिया जायजा

Advertisement

पंजाब सरकार घग्गर नदी से उत्पन्न होने वाले बार-बार आने वाले बाढ़ के खतरे के स्थायी समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। नदी को चौड़ा करने से दीर्घकालिक समाधान मिल सकता है, लेकिन पड़ोसी राज्य हरियाणा ने मकरौड़ साहिब सेनिडैल तक पंजाब के कुछ हिस्सों में नदी को चौड़ा करने के संबंध में सुप्रीमकोर्ट से स्टे आर्डर प्राप्त कर लिया है। पंजाब के लोगों को बार-बार हो रही परेशानियों से निजात पाने के लिए, यह ज़रूरी है कि केंद्र सरकार जनता के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाए और हरियाणा सरकार को यह रोक हटाने का निर्देश दे। इससे पंजाब सरकार जन सुरक्षा के हित में नदी को चौड़ा और तटबंधों को मज़बूत कर सकेगी।

यह विचार पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने खनौरी हेडवर्क्स पर घग्गर नदी की स्थिति की समीक्षा करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है; उन्हें बस सतर्क रहने और पंजाब सरकार व ज़िला प्रशासन के साथ सहयोग करने की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि घग्गर नदी का जलस्तर आज 743.7 फीट है, जबकि ख़तरे का निशान 748 फीट है, और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Advertisement
×