सरकारी बस कर्मचारियों की चेतावनी : मांगों को लेकर 20 मई से करेंगे चक्का जाम
पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन ने सरकार को 19 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो 20 से 22 मई तक प्रदेशभर में बसों का चक्का जाम कर हड़ताल की जाएगी। यूनियन के अध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने कहा कि सरकार आउटसोर्सिंग के ज़रिए कर्मचारियों का शोषण कर रही है और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने में टालमटोल कर रही है। उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम घाटे का सौदा है और इसके चलते सरकारी बसों की जगह निजी बसों को बढ़ावा मिल रहा है।
गिल ने बताया कि 9 अप्रैल को वित्त मंत्री और एडवोकेट जनरल के साथ हुई बैठक में 15 दिन के भीतर नीति लागू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महासचिव शमशेर सिंह ढिल्लों ने बताया कि हड़ताल के दौरान सभी बस रूट बंद कर मुख्यमंत्री आवास के बाहर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।