राजपुरा में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त
नगर परिषद और सिटी पुलिस ने संयुक्त रूप से दुकानों के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। एसएचओ सिटी कृपाल सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई पटियाला रोड, कालका रोड और अन्य बाजार क्षेत्रों में की गई। दुकानों के सामने रखा सामान जब्त कर नगर परिषद के हवाले कर दिया गया, जबकि कुछ दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
एसएचओ कृपाल सिंह ने बताया कि राजपुरा बाईपास पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते पटियाला से चंडीगढ़-अंबाला की ओर जाने वाला ट्रैफिक अब शहर के भीतर से गुजर रहा है। इस वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसके बावजूद कई दुकानदार 15 से 20 फुट तक अवैध कब्जा कर सामान बाहर लगाए हुए हैं, जिससे आवागमन में रुकावट हो रही है।
कई बार चेतावनी देने के बावजूद दुकानदारों ने सामान नहीं हटाया, जिस कारण यह कार्रवाई करनी पड़ी। अधिकारी ने कहा कि यदि सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए वाहन मिले तो उन्हें भी जब्त किया जाएगा। दुकानदारों से अपील की गई है कि ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए सामान दुकानों के भीतर ही रखें।