पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर बंद रहा गोनियाना
विकास कौशल/निस
बठिंडा, 30 मई
पुलिस हिरासत में हुई नरिंदरदीप सिंह उर्फ नन्नू की संदिग्ध मौत को लेकर गोनियाना शहर शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहा। युवक के परिजनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के आह्वान पर व्यापारियों ने एकजुट होकर दुकानों के शटर गिरा दिए, यहां तक कि मेडिकल स्टोर भी बंद रहे।
बंद के दौरान भाई जगता जी गुरुद्वारा से लेकर पुरानी अनाज मंडी तक रोष मार्च निकाला गया, जहां इंसाफ पसंद संगठनों ने प्रदर्शन किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मांग की कि मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी जाएं, सीआईए-2 प्रभारी को नामजद किया जाए और न्यायिक जांच करवाई जाए। परिवार ने धरना शुरू कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि 23 मई की शाम को नरिंदरदीप को सीआईए-2 ने अवैध हिरासत में लिया, जहां उसे बिजली के झटके दिए गए और बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि एम्स बठिंडा में हुए पोस्टमार्टम में चोटों की पुष्टि हुई है।
परिवार ने धरना किया शुरू
मामले में 25 मई को कैनाल कालोनी थाना पुलिस ने सीआईए-2 के कर्मचारी अवतार सिंह, कांस्टेबल हरविंदर सिंह, सीनियर कांस्टेबल लखविंदर सिंह व गुरपाल सिंह, और मृतक के दोस्तों गगनदीप सिंह व हैप्पी लूथरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा। न्याय के लिए परिवार ने धरना भी शुरू कर दिया है।