गोलू पंडित के परिजनों ने लगाया धरना, सुरक्षा की मांग
इधर गोलू हत्याकांड में पुलिस ने कुछ घंटों में ही मुख्य आरोपी गग्गी लाहौरिया सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया।
पुलिस ने गोलू के पिता अवनीश कुमार के बयानों पर गगनदीप उर्फ गग्गी लाहौरिया पुत्र जसपाल, विशु नंदा पुत्र संजय कुमार, सुशील कुमार खडगवाल पुत्र राधेश्याम, अमन उर्फ तोता पुत्र बिट्टू, अर्श लाहौरिया पुत्र कुलवीर सिंह, गोगी बिश्रोई, साहिल खरवास पुत्र सुशील खरवास व अर्पित खरवास पुत्र राकेश खरवास विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने गगनदीप उर्फ गग्गी लाहोरिया, विशु नंदा, सुशील खडगवाल व अमन उर्फ तोता को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की निशाानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई एक पिस्टल, एक मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयोग की गई स्विफट गाड़ी बरामद कर ली है। यह गाड़ी गग्गी लाहौरिया के नाम पर है और उस का असली नंबर एच.आर. 26 सीएल-2203 है जबकि घटना के समय आरोपियों ने उस पर जाली नंबर सी.एच. 01ए-8834 की प्लेट लगाई हुई थी।
