मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोलू पंडित के परिजनों ने लगाया धरना, सुरक्षा की मांग

अबोहर अदालत के बाहर पार्किंग में गोलू पंडित ही हत्या के मामले में शुक्रवार सुबह उसके पिता व अन्य परिजनों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सरकारी अस्पताल के मुख्यद्वार पर धरना लगाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष...
Advertisement
अबोहर अदालत के बाहर पार्किंग में गोलू पंडित ही हत्या के मामले में शुक्रवार सुबह उसके पिता व अन्य परिजनों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सरकारी अस्पताल के मुख्यद्वार पर धरना लगाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया। कई घंटे तक चले धरने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद परिजन गोलू का शव लेकर रवाना हो गए और दोपहर 3 बजे मुख्य शिवपुरी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।धरने पर बैठे गोलू के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या करने वाले युवक अब उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकियां दे रहे हैं। ऐसे में उनके पास अपनी सुरक्षा करने के लिए कोई प्रबंध नहीं है। इसलिए पुलिस प्रशासन पहले तो उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाए और उसे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए असलहा लाइसेंस दिया जाए। धरने की सूचना मिलते ही एसपी गुरमीत सिंह व डीएसपी सुखविंदर सिंह पुलिस मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की है।

इधर गोलू हत्याकांड में पुलिस ने कुछ घंटों में ही मुख्य आरोपी गग्गी लाहौरिया सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया।

Advertisement

पुलिस ने गोलू के पिता अवनीश कुमार के बयानों पर गगनदीप उर्फ गग्गी लाहौरिया पुत्र जसपाल, विशु नंदा पुत्र संजय कुमार, सुशील कुमार खडगवाल पुत्र राधेश्याम, अमन उर्फ तोता पुत्र बिट्टू, अर्श लाहौरिया पुत्र कुलवीर सिंह, गोगी बिश्रोई, साहिल खरवास पुत्र सुशील खरवास व अर्पित खरवास पुत्र राकेश खरवास विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने गगनदीप उर्फ गग्गी लाहोरिया, विशु नंदा, सुशील खडगवाल व अमन उर्फ तोता को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की निशाानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई एक पिस्टल, एक मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयोग की गई स्विफट गाड़ी बरामद कर ली है। यह गाड़ी गग्गी लाहौरिया के नाम पर है और उस का असली नंबर एच.आर. 26 सीएल-2203 है जबकि घटना के समय आरोपियों ने उस पर जाली नंबर सी.एच. 01ए-8834 की प्लेट लगाई हुई थी।

 

 

 

Advertisement
Show comments