ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Golden Temple Bomb Threat : पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, गोल्डन टेंपल को 6 बार दी थी बम से उड़ाने की धमकी

स्वर्ण मंदिर को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार
Advertisement

Golden Temple Bomb Threat : पंजाब पुलिस ने अमृतसर में स्थित सिख धार्मिक स्थल श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी भरे कई ईमेल भेजने के मामले में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान फरीदाबाद निवासी शुभम दुबे के रूप में की गई है।

पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इसे आंशिक सफलता बताते हुए कहा कि दुबे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने उस व्यक्ति का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिसे आगे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि दुबे के पास बीटेक की डिग्री है और वह कई कंपनियों में काम कर चुका है। आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इंजीनियर का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पंजाब पुलिस की साइबर अपराध शाखा और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद से दुबे को गिरफ्तार किया।

एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि शीर्ष गुरुद्वारा संस्था को 14 जुलाई से स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी वाले पांच ई-मेल मिले हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या ये धमकियां केवल किसी परेशान दिमाग की कार्रवाई हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा। उन्होंने यह आशंका भी जतायी कि स्वर्ण मंदिर में आने वाले लोगों के दिमाग में कोई व्यक्ति डर पैदा करने की कोशिश कर सकता है।

धमकियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस घटनाक्रम से सिख समुदाय और राज्य के सभी शांतिप्रिय नागरिकों में चिंता पैदा हो गई है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी बुधवार को धमकी भरे ई-मेल को बेहद गंभीर मामला बताया था।

Advertisement