मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गरीब तबके की भलाई हेतु विकास कार्यों को प्राथमिकता दें : डॉ. बल्लगण

समराला, 25 जून (निस) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मिशनरी सभा की मासिक बैठक प्रधान भजन सिंह, संरक्षक डॉ. सोहन लाल बल्लगण और प्रधानाचार्य चरणजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर और समाजसेवी डॉ....
Advertisement

समराला, 25 जून (निस)

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मिशनरी सभा की मासिक बैठक प्रधान भजन सिंह, संरक्षक डॉ. सोहन लाल बल्लगण और प्रधानाचार्य चरणजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर और समाजसेवी डॉ. सोहन लाल बल्लगण ने हलका विधायक जगतार सिंह दियालपुरा और नगर कौंसिल के प्रधान करणवीर सिंह ढिल्लों से अपील करते हुए कहा कि शहर में गरीब और दलित समुदाय के लिए न तो कोई कम्युनिटी सेंटर है और न ही कोई साझा ऐसी जगह, जहां वे अपने पारिवारिक कार्यक्रम कर सकें। उन्होंने कहा कि मोहल्ले के पास एक पार्क अवश्य बन रहा है, लेकिन उसका निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के हित में किए जाने वाले विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जाए। उन्होंने कम्युनिटी हॉल की आवश्यकता को गंभीर बताया और इसके निर्माण हेतु शीघ्र ठोस निर्णय लेने की अपील की। प्रधान भजन सिंह ने बताया कि जल्द ही सभा की ओर से समस्याओं के समाधान हेतु हलका विधायक दियालपुरा, एस.डी.एम. समराला और नगर कौंसिल के प्रधान से मुलाकात की जाएगी।

Advertisement

Advertisement