अंबाला से युवती बरामद, युवक से भी पूछताछ
अपहरण मामले में पुलिस ने अंबाला के साहा से युवती को बरामद कर लिया है। पुलिस ने विशेष समुदाय के युवक को भी बरामद किया है, जिस पर हिंदू समुदाय की युवती के अपहरण के आरोप लगे हैं। युवती को शनिवार शाम अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। अब सोमवार को अदालत में युवती के बयान दर्ज होंगे। उधर, पथराव में जख्मी पुलिस कर्मियों के मामले में भी केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस मामले में दोनों समुदायों के बीच उपजे विवाद के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मिली शिकायतों के आधार पर भी केस दर्ज किए गए हैं। इधर, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और बीएनएस की धारा 163 लागू होने के चलते माजरा इलाका पुलिस छावनी में तबदील है। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि युवती के परिजनों की शिकायत पर 10 जून को पुलिस थाना माजरा में विशेष समुदाय के एक युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर किया गया था।