मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रक्षाबंधन के अवसर पर झाड़ साहिब कॉलेज में बांटे उपहार

गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, झाड़ साहिब में राखी के त्योहार के अवसर पर बाबा बूटा सिंह बेबे नानकी ट्रस्ट ईसापुर वाले और समाजसेवी शिव कुमार शिवली, प्रधान माछीवाड़ा साहिब सोशल वेलफेयर सोसाइटी माछीवाड़ा साहिब एनजीओ की ओर...
झाड़ साहिब कॉलेज के छात्रों को शुक्रवार को उपहार बांटते हुए समाजसेवी। -निस
Advertisement

गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, झाड़ साहिब में राखी के त्योहार के अवसर पर बाबा बूटा सिंह बेबे नानकी ट्रस्ट ईसापुर वाले और समाजसेवी शिव कुमार शिवली, प्रधान माछीवाड़ा साहिब सोशल वेलफेयर सोसाइटी माछीवाड़ा साहिब एनजीओ की ओर से कॉलेज की छात्राओं को उपहार बांटे गए। कॉलेज के विभिन्न विभागों को देखते हुए बाबा बूटा सिंह बेबे नानकी ट्रस्ट ईसापुर वालों ने विभागों की प्रशंसा की और कहा कि भविष्य में छात्राओं को उनकी जरूरत के अनुसार सुविधाएं देने में वे अपना योगदान देंगे। उन्होंने कॉलेज के सोशल सेल्फ हेल्प ग्रुप को 100 जोड़ी जूते दान देने की घोषणा भी की, ताकि उन्हें छात्राओं में बांटा जा सके। शिव कुमार शिवली ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और कॉलेज का नाम रोशन करें। कॉलेज की ओर से बाबा बूटा सिंह को सम्मान चिह्न भेंट करते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. राजिंदर कौर ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नरिंदर पाल सिंह, जगदीश चानणा, पूजा (महिला मित्र थाना श्री माछीवाड़ा साहिब), जसवंत सिंह, सतनाम सिंह, मंजीत सिंह, डॉ. सुनीता कौशल (इंचार्ज सोशल हेल्प ग्रुप) आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement