Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चीनी मिल में को-जनरेशन प्लांट के साथ नयी मिल का ताेहफा

चंडीगढ़, 2 दिसंबर (हप्र) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को 402 करोड़ रुपए की लागत के साथ गुरदासपुर सहकारी चीनी मिल में को-जनरेशन प्लांट के साथ नयी चीनी मिल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 2 दिसंबर (हप्र)

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को 402 करोड़ रुपए की लागत के साथ गुरदासपुर सहकारी चीनी मिल में को-जनरेशन प्लांट के साथ नयी चीनी मिल और 296 करोड़ रुपए की लागत के साथ बटाला सहकारी चीनी मिल में को-जनरेशन के साथ नयी चीनी मिल का तोहफ़ा दिया। उन्होंने वडाला ग्रंथियों में 360.83 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 400 के. वी. पावर प्रोजेक्ट और पीएसपीसीएल की आरडीएसएस स्कीम के अंतर्गत गुरदासपुर में 129.54 करोड़ रुपए और पठानकोट में 93.24 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की शुरुआत की। उन्होंने पठानकोट वासियों को 53.30 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वास्थ्य संभाल बुनियादी ढांचे, जैसे कि ओपीडी, लैब्ज़, ओटी, कार पार्किंग के नवीनीकरण का तोहफ़ा दिया। उन्होंने बटाला निवासियों को 52. 81 करोड़ रुपए की लागत के साथ 220 के. वी. एस/ एस बुटारी और 400 के. वी. एस/ एस वडाला ग्रंथियों के बीच 220 केवी डी/ सी लिंक और 50 करोड़ रुपए की लागत वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी सौग़ात दी।

Advertisement

भगवंत सिंह मान और अरविन्द केजरीवाल ने बटाला सहकारी चीनी मिल में 40 करोड़ रुपए की लागत से बीओटी आधार पर स्थापित किया जा रहा 100 टीपीटी क्षमता वाला नया बायो सीएनजी प्रोजेक्ट भी तोहफ़े के तौर पर दिया, जो इस महीने चालू हो जायेगा। उन्होंने सुजानपुर के निवासियों को 28.55 करोड़ रुपए की लागत से शाहपुर कंडी हाइडल प्रोजेक्ट की निकासी व्यवस्था का प्रोजेक्ट भी तोहफ़े के तौर पर दिया। दोनों मुख्यमंत्रियों ने कलानौर में 22 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एग्रीकल्चर कालेज का नींव पत्थर भी रखा। 100 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में बनने वाला यह कालेज कृषि विकास के लिए एक विशेष खोज केंद्र के तौर पर उभरेगा।

उन्होंने 10.73 करोड़ रुपए की लागत के साथ गांव घोनेवाल से मन्सूर तक लिंक सड़क को अपग्रेड करने और डेरा बाबा नानक में इस सड़क पर बनने वाले पुल का नींव पत्थर भी रखा।

Advertisement
×