ग़ज़ल वर्मा को तलवारबाजी में रजत
प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कामरेड जगदीश चन्द्र की पड़पोती ग़ज़ल वर्मा ने उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय एशियाई कप तलवारबाजी (अंडर 17 साल) मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके रजत पदक हासिल किया है। अरविन्द खन्ना सीनियर मीत प्रधान भारतीय जनता पार्टी...
Advertisement
प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कामरेड जगदीश चन्द्र की पड़पोती ग़ज़ल वर्मा ने उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय एशियाई कप तलवारबाजी (अंडर 17 साल) मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके रजत पदक हासिल किया है। अरविन्द खन्ना सीनियर मीत प्रधान भारतीय जनता पार्टी पंजाब ने ग़ज़ल वर्मा को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि यह ग़ज़ल वर्मा के परिश्रम, अनुशासन एवं जज्बे की कामयाबी है, जिस से स्वतंत्रता सेनानी परिवार का ही नहीं बल्कि समस्त भारत का नाम रोशन हुआ है ।
Advertisement
Advertisement
×