Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घग्गर का जलस्तर 740 फीट के पार

संगरूर( निस) पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश ने पंजाब में भी खतरा पैदा कर दिया है। इसके चलते संगरूर के खनौरी और उसके आसपास के इलाकों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। मिली जानकारी के अनुसार भाखड़ा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर( निस)

पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश ने पंजाब में भी खतरा पैदा कर दिया है। इसके चलते संगरूर के खनौरी और उसके आसपास के इलाकों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। मिली जानकारी के अनुसार भाखड़ा नहर से पानी लीक हो रहा है और यह पानी घग्गर नदी में जा रहा है। सूत्रों के अनुसार खनौरी इलाके में घग्गर नदी के ऊपर से गुजर रही भाखड़ा नहर के पुल के नीचे से पानी लीक हो रहा है। अगर इसे नहीं रोका गया तो यह बड़ा संकट बन सकता है । पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण खनौरी के पास से गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। घग्गर नदी का पानी खतरे के निशान से महज कुछ फीट दूर रह गया है। इस समय नदी का जलस्तर 740 फीट से उपर बह रहा है, जबकि खतरे का निशान 748 फीट है। पिछले 36 घंटों में नदी का जलस्तर दस फीट से अधिक बढ़ गया है, जिससे इलाके के लोगों और किसानों में चिंता की स्थिति पैदा हो गई है।

Advertisement

Advertisement
×