मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घग्गर का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, संगरूर-मानसा में बढ़ी चिंता

खनौरी से गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर बुधवार को खतरे के निशान 748 फीट से एक फीट ऊपर पहुंच गया। इससे संगरूर और मानसा जिलों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। खनौरी स्थित भाखड़ा नहर और घग्गर...
संगरूर के मूनक-खनौरी से गुजरते घग्गर के कंडों में दरारें भरते ग्रामीण। -निस
Advertisement
खनौरी से गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर बुधवार को खतरे के निशान 748 फीट से एक फीट ऊपर पहुंच गया। इससे संगरूर और मानसा जिलों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। खनौरी स्थित भाखड़ा नहर और घग्गर नदी पुल आरडी-460 पर लगे गेज के अनुसार सुबह से जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता रहा और शाम तक 749 फीट तक पहुंच गया।

स्थिति गंभीर होते देख प्रशासन हरकत में आया और नदी के कंडों पर पड़ी दरारों को भरने का काम शुरू किया गया। इसकी निगरानी एसडीएम मूनक सूबा सिंह कर रहे हैं। वहीं, एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

Advertisement

मूनक और पातड़ां उपमंडल के करीब तीन दर्जन गांवों में संभावित बाढ़ का डर लोगों को सताने लगा है। ग्रामीण अपने घरों में पशुओं और परिवार के लिए मिट्टी के थैले, सूखा राशन और चारे का इंतजाम करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि पंजाब के कई जिलों में पहले ही बाढ़ का कहर देखा जा चुका है, ऐसे में घग्गर के उफान से उनका डर और बढ़ गया है।

 

 

Advertisement
Show comments