मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ghaggar encroachments घग्गर पर अवैध कब्जे बने बाढ़ का बड़ा कारण

Ghaggar encroachments पंजाब में बरसाती नदी घग्गर का प्राकृतिक बहाव अवैध निर्माणों के कारण लगातार बाधित हो रहा है। नदी के तल और किनारों पर जगह-जगह गौशालाएं, धार्मिक ढांचे, गोदाम और दुकानें खड़ी कर दी गई हैं। सैकड़ों निर्माण न...
Advertisement

Ghaggar encroachments पंजाब में बरसाती नदी घग्गर का प्राकृतिक बहाव अवैध निर्माणों के कारण लगातार बाधित हो रहा है। नदी के तल और किनारों पर जगह-जगह गौशालाएं, धार्मिक ढांचे, गोदाम और दुकानें खड़ी कर दी गई हैं। सैकड़ों निर्माण न केवल नदी का रास्ता रोकते हैं, बल्कि हर साल बाढ़ की त्रासदी को और भी भयावह बना देते हैं।

सिंचाई विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्वीकार किया कि कई परिवार दशकों से नदी के तल पर अवैध कब्जा किए बैठे हैं। हर बाढ़ में जब ये ढांचे बह जाते हैं, तो लोग दोबारा निर्माण कर लेते हैं। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नदी के तल में खेती करना गैरकानूनी नहीं है, लेकिन फसल या ढांचे को हुए नुकसान पर मुआवजा नहीं दिया जाता।

Advertisement

ग्रामीणों का आरोप है कि नदी के तटबंधों की मरम्मत पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च दिखाए जाते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते काम कागजों तक ही सीमित रह जाता है। नतीजतन मामूली बारिश में भी तटबंध टूट जाते हैं और गांव जलमग्न हो जाते हैं। एक सनौर निवासी ने कहा कि जंगली झाड़ियां और कब्जे नदी के बहाव को रोक देते हैं, लेकिन प्रशासन कभी ठोस कार्रवाई नहीं करता।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते अवैध कब्जे हटाए जाते और तटबंधों को मजबूत किया जाता, तो हर साल बाढ़ की विभीषिका का सामना नहीं करना पड़ता।

Advertisement
Tags :
corruptionFlood crisisGhaggar riverIllegal encroachmentsअवैध कब्जाघग्गर नदीपंजाब बाढ़
Show comments