जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर जख्मी, गिरफ्तार
राजपुरा, 14 मई (निस)
पुलिस ने आज गांव फगनमाजरा के नजदीक गैंगस्टर को घेरा तो उसने पुलिस पर चार गोलियां चलाईं। जवाब में पुलिस ने आरोपी की टांग में गोली मारी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिये अस्पताल में दाखिल करवाया है। उससे असला व गाड़ी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि गैंगस्टरों के खिलाफ चलाये अभियान में पटियाला पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। सूचना के अाधार पर एसपी डी गुरबंस सिंह बैंस व सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर पटियाला प्रदीप बाजवा ने लाइव आप्रेशन में आरोपी को घेर कर गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर चार राऊंड फायर कर दिये। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायर किये में गोली उसकी टांग में लगी जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी गुरचरण सिंह उर्फ कालू मोहाली निवासी कुछ समय पहले जेल से जमानत पर बाहर आया था और त्रिपडी से कुछ दिन पहले गाड़ी लूटने के बाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इस गैंगस्टर पर पहले आठ केस दर्ज हैं।