150 नशा तस्करों को जमानत दिलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार
राजपुरा, 21 जून (निस) पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि पटियाला पुलिस ने 150 से अधिक नशा तस्करों को फर्जी जमानत दिलवाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4 फर्जी मोहरें, 22 फर्द, आधार...
Advertisement
राजपुरा, 21 जून (निस)
पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि पटियाला पुलिस ने 150 से अधिक नशा तस्करों को फर्जी जमानत दिलवाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4 फर्जी मोहरें, 22 फर्द, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, साथ ही फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए 1 सैमसंग टैब व 1 मेमोरी कार्ड भी बरामद हुआ है। इनकी पहचान रेनू कांत निवासी पटियाला एन्क्लेव सनौर, सतपत उर्फ सन्नी निवासी मुक्तसर साहिब, गुरदीप सिंह उर्फ रवि निवासी गांव दित्तूपुर जट्टां, हाकम सिंह निवासी छज्जूभट, कुलविंदर सिंह उर्फ रोहित निवासी भवानीगढ़, लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी भवानीगढ़, संदीप सिंह उर्फ गग्गी, धीरा सिंह तथा जगदीप सिंह उर्फ दीप निवासी बाबा संगतसर नगर, भवानीगढ़ के रूप में हुई है।
Advertisement
Advertisement