आपत्तिजनक वीडियो बनाकर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
बरनाला पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ठगता था। यह कार्रवाई तब हुई जब मानसा के रहने...
Advertisement
बरनाला पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ठगता था। यह कार्रवाई तब हुई जब मानसा के रहने वाले संदीप सिंह ने थाना सिटी-2 में शिकायत दी कि उसके पिता गुरजंट सिंह को कुछ लोगों ने बंधक बना रखा है और उनके वीडियो-फोटो के आधार पर पैसे मांग रहे हैं। पुलिस ने टीम गठित कर पूरे मामले में ट्रैप लगाया। डीएसपी सिटी सतवीर सिंह और थाना सिटी-2 प्रभारी इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह के अनुसार, उन्होंने संदीप को 50 हजार रुपये दिए और उसे आरोपियों के बताए स्थान पर भेजा। जैसे ही आरोपियों ने पैसे लिए, पुलिस ने घेराबंदी कर हरसिमरनप्रीत सिंह निवासी बरनाला और उसकी सहयोगी राजवीर कौर निवासी संगरूर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए। गुरजंट सिंह को खुड्डी रोड स्थित एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने गुरजंट सिंह को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहां से तीन मोबाइल भी मिले जिनका इस्तेमाल वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग में किया जा रहा था।जांच में सामने आया कि इस पूरी साजिश की शुरुआत हरसिमरनप्रीत सिंह की मां सुखविंदर कौर ने की थी। आरोपी महिला ने गुरजंट सिंह को अपने किराए के घर बुलाया, जहां पहले से मौजूद हरसिमरनप्रीत सिंह और उसका साथी भोला सिंह घात लगाए बैठे थे। दोनों ने पहले पीड़ित को काबू किया और बाद में उसकी निजी वीडियो बनाकर उसके परिवार से पैसों की मांग शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार गिरोह पहले लोगों से दोस्ती करता, फिर धीरे-धीरे निजी जानकारी जुटाकर उन्हें जाल में फंसा लेता था। मुख्य आरोपी सुखविंदर कौर फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
Advertisement
Advertisement
