मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांधी परिवार ने छोड़ा अमेठी का मैदान : पुष्कर सिंह धामी

चंडीगढ़, 14 मई (हप्र) आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुभाष शर्मा ने आज अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति यादव के समक्ष जमा करवाया। इस अवसर पर उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय जलशक्ति...
आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुभाष शर्मा मंगलवार को रूपनगर में जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौपते हुए। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़, 14 मई (हप्र)

आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुभाष शर्मा ने आज अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति यादव के समक्ष जमा करवाया। इस अवसर पर उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा पंजाब भाजपा के कई वरिष्ठ नेता विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी हार मानकर अनाश शनाप बयानबाजी पर उतर आए हैं। धामी ने कहा कि अमेठी का मैदान गांधी परिवार ने छोड़ दिया है और पूरी कांग्रेस इस वक्त पलायन की स्थिति में है। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए धामी ने कहा कि अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से अस्तित्व में आई आम आदमी पार्टी अब जनता की गाढ़ी कमाई पर ही झाड़ू फेर रही है।

Advertisement
Show comments